Pages

Monday, December 24, 2012

ईपीएफओ सहायक भविष्य निधि आयुक्त भर्ती परीक्षा 2012 का प्रश्नपत्र

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सहायक भविष्य निधि आयुक्त भर्ती परीक्षा 2012 का आयोजन 23 सितंबर 2012 (रविवार) को संपन्न हो गया. इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 मई 2012 थी. यहां पर इस परीक्षा का प्रश्न पत्र दिया गया है. अभ्यर्थी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में इस प्रश्न पत्र की सहायता ले सकते हैं.
1. यह कहा जाता है कि मुद्रास्फीति को रोकने के लिए विदेशी अन्तर्वाह के निष्फलीकर्ण की आवश्यकता है| निष्फलीकर्ण का यहाँ क्या अर्थ है?
(a) यह सुनिश्चित करना कि नकली मुद्रा संचलन में प्रवेश न करे
(b) यह सुनिश्चित करना कि काले धन का लेखा दिया जाए
(c) वांछनीय विनिमय दर को बनाये रखने के लिए तुल्य स्थानीय मुद्रा का आहरण करना
(d) आयात – निर्यात विनियमों का पालन करना
2. NABARD का क्या अर्थ है?
(a) राष्ट्रीय कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक
(b) राष्ट्रीय कृषि बैंक एवम ग्रामीण विकास
(c) राष्ट्रीय कृषि बोर्ड एवम ग्रामीण विकास
(d) राष्ट्रीय कृषि एवम ग्रामीण क्षेत्र विकास बोर्ड

ईपीएफओ सहायक भविष्य निधि आयुक्त भर्ती परीक्षा 2012 का प्रश्नपत्र

0 comments:

Post a Comment

´
Google+