Pages

Monday, December 24, 2012

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा जनवरी 2012

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) संचालित करने की जिम्मेदारी दी है जिसका आयोजन 29.1.2012 (रविवार) को होगा।
पद का नाम-
I- प्राथमिक अध्यापक (कक्षा I से V तक) के लिए
II- उच्च प्राथमिक अध्यापक (कक्षा VI से VIII तक)  के लिए
III- प्राथमिक अध्यापक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक दोनों के लिए
अनिवार्य योग्यता-
प्राथमिक अध्यापक के लिए (कक्षा I से V)
•  इण्टरमीडिएट परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्राथमिक शिक्षा के द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण या अन्तिम वर्ष में शामिल हो.
उच्च प्राथमिक अध्यापक के लिए (कक्षा VI से VIII)

•  स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और शिक्षा स्नातक (बी.एड.) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वे अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन करने के पात्र होंगें जिन्होंने शिक्षा स्नातक में अन्तिम वर्ष की परीक्षा दी हो या उसमें शामिल हो रहे हों.
शुल्क (परीक्षा) – 500रु. सामान्य / अन्य पिछडा वर्ग उम्मीदवारों के लिए शुल्क
250रु. (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं विकलांगों हेतु)

चयन प्रक्रिया- इसमें एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें इसका चयन बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगा.गलत उत्तर के लिए परीक्षा में कोई नकारात्मक अंक नहीं दिए जाएंगे. इस परीक्षा में  दो प्रश्न-पत्र होंगे.

प्रश्न-पत्र- I ऐसे अभ्यर्थियों के लिए होगा जो  कक्षा एक से पांच तक के अध्यापक होने की योग्यता रखते हो.
प्रश्न-पत्र- II  ऐसे अभ्यर्थियों के लिए होगा जो  कक्षा छः से आठ तक के अध्यापक होने योग्यता रखते हो.

जो अभ्यर्थी दोनों स्तर के लिए अध्यापक बनने के इच्छुक हों उन्हें  (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा देनी होगी.

आवेदन पत्र बिक्री की तिथि- 5 नवम्बर 2011 से 25 नवम्बर 2011

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि- 1 नवम्बर 2011 से 25 नवम्बर 2011

पहाड़ी क्षेत्रों के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि- 7 दिसम्बर 2011

सीबीएसई में कॉन्फरमेशन पेज/ आवेदन फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि:- 30.11.2011 (ऑन लाइन एवं ऑफ़ लाइन दोनों)

परीक्षा तिथि- 29 जनवरी 2012 (रविवार)

परीक्षा समय-
परीक्षा I- 10 am to 11:30 pm
परीक्षा II- 1 pm to 2:30 pm
आवेदन पत्र भेजने का पता- सहायक सचिव केन्द्रीय माध्यामिक शिक्षा परिषद्, “शिक्षा सदन”, 17, रोज़ एवेन्यू, नई दिल्ली 110002.
विस्तृत जानकारी हेतु क्लिक करें-  http://www.cbse.nic.in/
http://www.cbse.nic.in/ वेबसाईट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन करें.

0 comments:

Post a Comment

´
Google+