सेना में आरआरटी 71 पाठ्यक्रम के लिए जूनियर कमीशन अधिकारी के तौर पर
धार्मिक शिक्षक की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया. इस पाठ्यक्रम के
लिए रिक्तियों की कुल संख्या पंडित-31, मौलवी-03, पादरी-02 हैं. आवेदनपत्र
प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2013 है. पंडित के लिए
अभ्यर्थी को संस्कृत या हिंदी विषय में स्नातक होना चाहिए या स्नातक किसी
विषय के साथ हो तो उसे मध्यमा या भूषण होना चाहिए. अभ्यर्थी अपना आवेदनपत्र
अपने स्थायी अधिवास के भर्ती मुख्यालय पर ही भेजें. अन्य भर्ती मुख्यालय
में भेजेनें पर उसका आवेदनपत्र निरस्त कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी का चयन
चिक्तिसीय और शारीरिक परीक्षण के बाद लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के
अंकों के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 24 फरवरी 2012 को आयोजित की जाएगी.
0 comments:
Post a Comment